google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Porinju Veliyath Biography in Hindi- Porinju Veliyath Success Story, पॉरिन्जू वेलियाथ के सफ़लता की कहानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Porinju Veliyath Biography in Hindi- Porinju Veliyath Success Story, पॉरिन्जू वेलियाथ के सफ़लता की कहानी

       पोरिनजू वेलियाथ जिनके बारे आज हम बता रहे हैं, जिन्होंने किसान परिवार से हो कर भी Stock Market मे बोहोत अच्छा पैसा कमाया है, अब हम 'Porinju Veliyath success story' शुरु से समझ ते हैं।


           पॉरिन्जू वेलियाथ के सफ़लता की कहानी


शुरुआती दौर :-

      पोरिनजू वेलियाथ का जन्म केरला के चालाकुडी में हुआ था, बचपन में उनके परिवार पर कर्ज हो ने की वजसे उन्हें जिस घर में वो रहते थे उसे बेचना पडा, उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, उनके परिवार के पास Porinju Veliyath की अच्छी शिक्षा देने के लिए पैसे नहीं थे।

          इसी लिए अपने education का खर्चा उठाने के लिए और अपने परिवार को support करने के लिए Porinju Veliyath 16 - 17 साल की उम्र में job करना शुरू किया, job ढूंढ ने के लिए Ernakulam चले गए अपने पहले job में उन्हें 1000 महीने Salary मिलती थी, उसके बाद उन्हें जल्द ही Ernakulam telephone exchange में phone opretor की job मिल गई साथ ही ERNAKULAM LAW COLLEGE में LLB के लिए admission भी लिया था और job करते हुए अपने LAW की पढ़ाई पूरी की,

   College Time से ही वे Stock Market में काफी intersted थे और अलग अलग brand or corporate development पे नजर रखते थे, अपने इस interest को वो बढ़ाना चाहते थे तब Stock Market की सारी गतिविधि मुंबई में होती थी, इसी लिए अपने passion को follow करने के लिए उन्हें मुंबई जाना जरूरी लगा अपना graduation पूरा करने के बाद मुंबई चले आए।

STOCK MARKET में शुरूआत :- 

                                 Stock Market में शुरूआत उन्होंने KOTAK SECURITY के साथ floor trader के साथ शुरू किया floor trader का job एक लेखन संबंधी का होता हैं, लेकिन Porinju Veliyath उसे अच्छे से काम करते थे वे मानते है की जब उन्होंने floor trader का काम करते थे उससे उन्हें बहुत सारी बाते सीखने मिली उस वक्त उनका सारा ध्यान सीखने पर था, वो आज भी कुछ न कुछ सीखते रहते हैं, 1994 से लेकर 1999 तक वो PARAG PARIKH SECURITY में research analysis और fund manager थे उसके बाद वो kochi चले गए और वहा पर GEOJIT SECURITY के साथ काम करने लगें।

  फिर 2002 में kochi में ही अपनी कंपनी Equity Intelligence Pvt.Lmd. शुरू की जो Portfolio Manegement Service प्रदान करती है। 

PORINJU VELIYATH VALUE INVESTING को follow करते हैं, 

      VALUE INVESTING में जब अच्छी fundamental वाले Stock कम दाम पर मिलते हैं तब उसे खरीदा जाता हैं, 

PORINJU VELIYATH ने VALUE INVESTING कुछ इस तरह कहते हैं जब PORINJU VELIYATH कोई अच्छा business कम price पर ज्यादा VALUE मिल रही है तब वे उस Stock में Invest करना पसंद करते हैं फिर वो कंपनी की साइज नही देखते की वो Small cap, mid cap है या large cap है, वो कंपनी के Fundamentals के साथ Valuation पर भी कड़ी नजर रखते हैं।

Porinju Veliyath जब कोई कंपनी अच्छी कंपनी को जब वो कोई problem में होती है तब उसमें Invest करते हैं उसका मतलब यह नहीं है की कोई ऐसी वैसी कंपनी में Invest करे।

   वो उसी Quality businesses में Invest करते हैं, जो उन्हें लगता है की इस खराब time से बाहर निकल कर वो कंपनी आगे चलकर Groww करेगी। 

  उन्होंने इस पद्धति को follow करके कई बार उन्होंने बहुत सारा Profit कमाया है।

     2013-14 में force motors जो FIRODIA GROUP की कंपनी है उसमें BAJAJ की अच्छी खासी Holding थी, उसने किसी कारण वश force motors के Share बेचने लगे तब कंपनी के fundamental में कोई बदलाव नहीं आया था लेकिन BAJAJ Share बेचने की वजसे लोग भी force motors के Share बेचने लगे तब Porinju Veliyath को force motors के fundamental के बारे में पता था, उन्हें एक अच्छा Quality Business अच्छे और कम Price पर मिल गया तब Porinju Veliyath ने force motors के Share ₹420 के हिसाब से खरीदे थे और डेढ़ साल के अंदर ही वो Share ₹3000 के ऊपर चला गया था।

       इसी तरह WOCKHARDT जब खराब Time से गुजर रहा था तब Porinju Veliyath ने WOCKHARDT के Share खरीदे थे उन्हें WOCKHARDT के business और fundamental को अच्छे से जानते थे इसी लिए उन्हें कंपनी पर भरोसा था की कंपनी जल्द ही बुरे वक्त से बहार निकल जायेगी। उन्होंने ₹125 के हिसाब से WOCKHARDT के Share खरीदे थे 2 साल में ही वो Share की Price ₹2000 तक चली गई थी लेकिन उन्होंने वो Share ₹1200 पर ही बेच दिये थे, क्योंकि उस Time पर उनके WOCKHARDT के Share Overvalued लग रहा था।

जब उन्हें कोई Share overvalued लगता हैं तो वो उसे बेच देते हैं।

   BALAJI AMINES, ORIENT PAPER, BIOCON, TCI, JUBILENTS LIFE SCIENCES जैसी कई सारी कंपनी में Multibagger Returns कमाए हैं।

  उन्होंने जब GEOJIT की 8%हिस्सेदारी खरीदी थी तब GEOJIT का Market Capitalization 3 Crore था और बाद में GEOJIT का Market Capitalization 2958 Crore हुआ था।

 SHREYAS SHIPPING में उन्हें करीब 3000% का Returns मिला था।

   Porinju Veliyath की net worth 2021 में


PORINJU VELIYATH ने अपनी शुरुआत 0 की थी trending की वजसे वो शुरूआत 3 बार Bank Curb भी हो चुके थे, उस से उन्होंने बहुत कुछ सीखा फिर उन्होंने value Investing से शुरू किया वो अपनी गलतीओ से सीखते रहते हैं।

कर्ज चुकाने के लिए उनकी Family को जो घर उन्हें बेचना पड़ा था, वो उन्होंने बाद में खरीद कर वहा उन्होंने एक खूबसूरत फार्म हाउस खड़ा किया है वो एक orgenic farmer भी है उन्हें खेती काम करना अच्छा लगता है।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ