google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Benjamin Graham stocks: Benjamin Graham Success Story, Benjamin Graham Success Story hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Benjamin Graham stocks: Benjamin Graham Success Story, Benjamin Graham Success Story hindi

      आज हम 'Benjamin Graham Success Story' के बारे में जानेंगे जिन्हें Father of value Investing के नाम से भी जाने जाते है तो पूरी कहानी शुरु से समझ ते है।

          Benjamin Graham Success Story



शुरुआती दौर :-
           Benjamin Graham का जन्म 9-may-1894 इंग्लैंड के लंडन शहर में हुआ था, उनका परिवार काफी पैसे वाला था उनके पिता एक Businessman और dealer थे उनके जन्म के 1साल बाद 1895 में वे न्यूयॉर्क shift हो गए उधर उनका परिवार रहने लगा उनके माता-पिता Stock Market में invest करते थे, लेकिन उसी दौरान दुर्भाग्य से उनके पिता की मृत्यु हो गई उसके बाद उनकी माता Stock Market में पैसे को manage नहीं कर पाए और उन्होंने वो पैसा loss कर दिया।
    Benjamin Graham पढाई में काफी होशियार थे उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई Boys High school Brooklyn New York City से complete किया और उसी दौरान Columbia University से उन्हें scholarship मिल गई थी फिर वो Columbia University पढ़ने लगे वहा से उन्होंने graduation पूरा किया उस दौरान Columbia University उन्हें Job offer की English विभाग और mathematic विभाग में लेकिन उन्होंने उस Job को नहीं किया।


Stock Market में शुरुआत :-
             फिर उन्होंने wall street में काम करना पसंद किया शुरूआत में Benjamin Graham एक bond trading Firm में काम करने लगें, कुछ ही समय बाद वे analyst बन गए फिर बाद मे वे bond trading Firm partner बन गए।
         बाद में उन्होंने जल्द ही अपनी partnership Firm Graham Newman partnership की शुरुआत की यही से ही उनकी career turning point साबित हुआ और यहां से उन्होंने काफी अच्छा returns generate करके दिया, Benjamin Graham से पहले कभी किसी ने इतना Stocks को company को analysis करने पर focus नहीं किया था।
          1919 में Stock Market काफी गिर गया था उस वक्त Benjamin Graham ने automatic Business के IPO से 250% return कमाया।
       1925 में उन्होंने एक और कंपनी northern pipe में भी बहुत अच्छा Profit कमाया जब Great Depression के कारण Market गिर गया था तब भी उन्होंने positive return दिया था।
                       फिर उन्होंने डिसाइड किया की वे वापस Columbia University में पढ़ाएंगे लेकिन English और mathematic में नहीं बल्कि Investment के बारे में क्योंकि वो उनकी hobby थी, 
         एक टन ऐसा आया जिससे उनकी पूरी life change हो गई क्योंकि उसी दौरान उन्होंने Investing पर Book लिखना शुरू कर दिया।
  •          Benjamin Graham ने अपनी पहली Book The Security analysis साल 1934 में publish की थी जो invrstment के उपर अब तक की सबसे बड़ी Book है।
  Benjamin Graham की partnership Firm ने 1936 से 1956 के बीच 20% का return दिया था और तब Market ने 12% का Return दिया था।
      Benjamin Graham कहते है "जब भी हम किसी Stock Buy करते है वो सिर्फ internet प्लेटफार्म में up and down होने वाला एक sticker simbol नहीं होता वो एक कंपनी की Part owner ship होती है, जब भी आप कोई Equity Stock Buy करते है तब आप उस कंपनी के owner बनते हैं, कोई भी owner होता हैं वो आज इस Stock Buy कर के अगले दिन sell नहीं करेगा वो wait करेगा Profit को बढने का"।    
  • Benjamin Graham Investment पर अगली Book Storage and stability साल 1937 लिखी थी।

  •   उसके बाद उसी साल1937 को The Interpretation of Financial Statements Publish की थी।

  • ​फिर साल 1944 को World Commodities and Currency Book Publish की थी।

  • ​ साल 1949 को The Intelligent Investor Publish की जो अब तक की would की Investment के ऊपर लिखी गई सब से best Book में से एक है। 
               जब Intelligent Investor Publish हुई तब उसकी millions copy बिक चुकी थी और अब भी बिक रही है,
     Intelligent Investor Investment Book को Investment की बाइबल कहा जाता हैं।
     Warren Buffett भी इसे अपनी पर्सनल फेवरेट Book मानते है
      Benjamin Graham ज्यादातर अपनी Books की वजह से और Investment पर उनके सिद्धांत की जानें जाते हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ