google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Prof. Shivanand Mankekar Success Story, Prof. Shivanand Mankekar

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Prof. Shivanand Mankekar Success Story, Prof. Shivanand Mankekar

             आज हम 'Shivanand Mankekar Success Story' के बारे में जानेंगे जिन्होंने छोटी छोटी Investment करके Stock Market में काफी पैसा कमाया।


  Prof. Shivanand Mankekar Success Story


Stock Market में शुरूआत :-

          Prof. Shivanand Mankekar मुंबई में JBIMS कॉलेज में FINANCE के Professor थे, 1980 से Stock Market में Invest कर रहे हैं वो पहली बार तब सामने आए जब उन्होंने 2002 में Pantaloons का 2.19% stake करीब ₹30 lakh रुपिया में खरीदा था, तब Pantaloons की एक Share की Price ₹9 के करीब थी फिर 2008 यानी 6 साल बाद Pantaloons की Share Price ₹800 तक पहुंच चुकी थी और 2008 में उन्होंने अपने Share करीब ₹800 की Price पर बेचे थे जिससे उन्हें 9000% का Returns मिला था, जब उन्होंने Pantaloons में Invest किया था तब उनका Cash Flow negetive और ROE भी बहुत कम था लेकिन उन्हें Pantaloons के Business पर और कंपनी के founder किशोर बियानी की योग्यता पर पूरा भरोसा था।

          Investment करने से पहले वो business का अच्छा study करते हैं और कंपनी के business model को समझ लेते हैं, जब वो Big Bazaar गए थे तब Pantaloons का Business model देख कर बहुत प्रभावित हुए थे। 

        उसी प्रकार उन्होंने United Spirits, Infosys और Sesa Goa में भी उन्होंने अच्छा Profit कमाया है Prof. Shivanand Mankekar जो कंपनी Stock Exchange पर list नहीं हुई है उसमें भी Invest करते हैं।

   2006 में उन्होंने Talwalkars Better Value Fitness 10% stake खरीदे थे तब Talwalkars Better Value Fitness Stock Exchange पर listed नहीं थी

 Talwalkars में भी उन्होंने बहुत अच्छा Profit कमाया है, अपनी Investment journey में कुछ losses भी हुए है जैसे की Orchid Chemicals, Indage Restaurants, Choksi Laboratories सामिल है।

  वो बेहत ही focused Investor's है बहुत सारी कंपनी में थोड़े थोड़े पैसे Invest करने के बजाए वो कम कंपनी में बहुत सारा पैसा Invest करते हैं और जिन कंपनीयो में उन्हें बहुत Confidence होता हैं उसमें वो Heavily Invest करते हैं।

         Prof. Shivanand Mankekar के Portfolio बहुत ही focus और Concerted है अपने Portfolio में कम कंपनीया होने की वजसे उनका focus उन कंपनियों पर बना रहता है और जरूरत पड़ने पर वो अपने Portfolio में बदलाव भी करते हैं।

           अगर उन्हें कोई ऐसा business मिलता है जिस में growth opportunity बहुत ज्यादा है पर वो business अभी discount पर नहीं मिल रहा है तो उसके लिए Full Price देने के लिए भी तैयार रहते हैं।

             Investment करते वक्त Prof. Shivanand Mankekar product quality, business model और Valuation पर खास ध्यान देते हैं वैसे वो अच्छी track record वाली कंपनी में Invest करना पसंद करते हैं वो अपने Students के साथ अपना Investment नॉलेज साझा करते आए हैं उनके बहुत सारे Students को तो पता ही नहीं था की Prof. Shivanand Mankekar इतने बड़े Investor है क्योंकि उनका रहन सहन एक दम Simple था।

Kotak mahendra bank के अध्यक्ष mr. Uday Kotak JBIMS कॉलेज में उनके Student थे, जिन्होंने आगे चलकर Kotak mahendra bank शुरू की mr. Uday Kotak कहते हैं की वो उस वक्त Prof. Shivanand Mankekar के साथ Stock Exchange जाते थे Prof. Shivanand Mankekar ने उनको Investment के बारे में बहुत कुछ सीखाया है।

           अपनी Stock Market Investment से Prof. Shivanand Mankekar ने ₹700 से ₹1000 Crore रूपिए कमाए हैं, इतना Sussex मिलने के बावजूद भी वो बेहत Simple life जीना पसंद करते हैं उन्हें दलाल स्टोक पर PROFESSOR के नाम से जाना जाता हैं वो Media से दूर ही रहते है वो कहते है की "में middle class आदमी हू, मुझे media से बात करना पसंद नहीं है"।

    बहुत छोटी छोटी Investment से शुरूआत करके वो आज बड़े मुकाम पर पहुंच चुकी है।

Read also: Mohnish pabrai success story

Read also: Ray Dalio Success Story


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ