google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Raamdeo Agrawal net worth 2021 - Raamdeo Agrawal success story, Raamdeo agrawal biography in hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Raamdeo Agrawal net worth 2021 - Raamdeo Agrawal success story, Raamdeo agrawal biography in hindi

                       रामदेव अग्रवाल को भारत के सबसे best Stock Investor's में से एक माना जाता हैं, 'Raamdeo Agrawal success story' शुरू से समझ ते हैं।


            रामदेव अग्रवाल के सफ़लता की कहानी



शुरुआती दौर :-

        रामदेव अग्रवाल का जन्म रायपुर - छत्तीसगढ़ में हुआ था, उनके पिता किसान थे उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने बाद C.A की पढ़ाई करने के लिए वो मुंबई गए, मुंबई में जिस हॉस्टल में वो रहते थे वहा मोतीलाल ओसवाल भी रहते थे जो कि Share Market में बहु ज्यादा interested थे जो अपना ज्यादातर समय कंपनी रिपोर्ट और बैलेंस शीट पढ़ने में बिताते थे और रामदेव अग्रवाल भी Share Market में interested थे तो दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई, तो दोनों दोस्तों ने मिलकर सोचा की थोड़े बहुत पैसे Share Market निवेश करना शुरुकर देना चाहिए रामदेव अग्रवाल किसान परिवार से थे तो ज्यादा पैसे तो नहीं थे पर उन्होंने अपने पिता से एक कला सिखी थी. ' की पहले पैसे को बचाना है फिर उसे पैसे को invest करना हैं ' 


STOCK MARKET में शुरूआत :- 

        रामदेव अग्रवाल और मोतीलाल ओसवाल ने सोचा क्यों ना partnership करके Bombay Stock Exchange पर Stock broker बन जाए, अगले कुछ सालों तक उन्होंने कुछ पैसे इकठ्ठा किए फिर, उसे पैसे को invest करके 1990 तक काफ़ी पैसे इकट्ठा कर लिए थे, और साथ ही Bombay Stock Exchange पर Stock broker भी बन चुके थे।

   1990 के वक्त हर्षद मेहता का दौर शुरू हो चुका था और उन्हों ने bull run शुरू कर दिया था, यानी Market को उठाना शुरु कर दिया था, 1992 में जब तक ये Scam खतम नहीं हो गया तब तक जिस किसी ने भी Share Market में पैसा लगाया उस ने लागत से कई गुना ज्यादा Profit कमाया। 

         इस लिए रामदेव अग्रवाल के 10 lakh 30 Crore बन चुके थे, और जैसे ही Scam 1992 खतम हुआ तो Share Market एक दम से गिर गया, तो उनकी Investment जो 30 Crore पहुंच चुकी थी वो गिर कर 10 Crore पर आ चुकी थी, जब उन्होंने ये देखा तो उन्हें लगा कि अपनी invest करने की नीति को बदल ने की जरूरत हैं।

 तो इस वजसे वो 1994 में U.S.A गए Share Holders meeting of BERKSHIRE HATHAWAY में भाग लेने के लिए, 

       वहा, उनकी मुलाकात अपने गुरू Warren Buffett से हुई उनसे मिलने के बाद रामदेव अग्रवाल को पता चला की Warren Buffett हर साल अपने Share Holders को एक letter लिखते हैं उन letter से Share Market के बारे में बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

                तो U.S.A से आने के बाद रामदेव अग्रवालने सबसे पहले Warren Buffett के सारे letter को पढ़ा उसे बाद investment की एक नीति तैयार की, 

   उस वक्त रामदेव अग्रवाल के 10 Crore portfolio में 225 companies के Share थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने ज्यादातर Share को बेच दिया और सिर्फ 15 companies के Share को रखा उन्हें ये बात समझ में आ गई थी,

'की कितनी companies के Share उनके पास हैं उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कोन सी companies के Share उनके पास हैं उससे फर्क पड़ेगा' 

 इस पद्धति को उन्होंने FOCUSED APPROACH (पद्धति)  का नाम दिया,

  इसी पद्धति से उन्होंने HERO HONDA के Share 1996 में  30 ₹ per Share के हिसाब से और उसे 2016 में 2600 ₹ के हिसाब से बेचा. ऐसे ही INFOSYS में भी बहुत अच्छा Profit कमाया, EICHER Motors के Share भी बहुत सस्ते में खरीदे थे 


जिसे उन्होंने बाद में 32,000 ₹ के हिसाब से बेचा इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सारे Share में अच्छा पैसा कमाया है।

     रामदेव अग्रवाल Forbes list के अनुसार,


रामदेव अग्रवाल Share खरीद ने से पहले Q.G.P.L. पद्धति का उपयोग करते हैं जो उन्होंने खुद बनाई है।


Investment strategy :-


      अब हम  Q G P L पद्धति समझ ते हैं,

 

(1) Q For QUALITY :-

                        

     Quality of Manegement रामदेव अग्रवाल जब भी एक Share को खरीदते हैं तो आपको सबसे पहले ध्यान देना चाहिए उसकी Manegement पे Manegement यानी वो जो उस कंपनी को चला रहे है वो केसे है ईमानदार हैं, पारदर्शी संचालन है तभी आपको उस कंपनी में Invest करना चाहिए

                             

(2) G For GROWTH :-

     आपको उसी कंपनी मे पैसे लगाने चाहिए जिसके Growth होने की संभावना है,


(3) L For LONGEVITY :-

     Longevity यानी आपको ऐसे Share पर पैसा लगाना चाहिए जो कि लंबे समय से चला आ रहा है, इस से आपकी जो Investment होगी वो स्थिर रहेगी और आपके पास पर्याप्त जानकारी होगी की आपको उसमें पैसे लगाने चाहिए या नहीं।


(4) P For PRICE :-

    जिस समय आप उस Share को खरीद रहे हैं, उस समय Share की Price उसके Valuation से कम ही होनी चाहिए


          उपर दिए गई पद्धति का उपयोग करके आप भी अच्छा Profit कमा सकते है.


  Raamdeo Agarwal के Investment Rules :-

  1.   साहस और धैर्य बहुत जरूरी है, क्योंकि Market सीधा कभी भी ऊपर नहीं जाता और व्यापार को बढ़ने में वक्त लगता हैं
  2.  उसी Business में Invest करो जो आपके समझ में आता हो
  3. Focus बेहत जरूरी है
  4. प्रतिस्पर्धा का Analysis करे
  5. आपको ऐसी कंपनी खोज कर नी चाहिए जो अगले 10 - 15 साल के लिए अच्छा Performance करे













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ