google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Ronald James Read Success Story, Ronald James Read hindi Story

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Ronald James Read Success Story, Ronald James Read hindi Story

                 आज हम 'Ronald James Read Success Story' के बारे में बता रहे हैं के Gas stations पर काम करने और चौकीदारी करने वाले ने कैसे कमाए $8 million dollar पूरी कहानी शुरू से जानते हैं।


                                    

     Ronald James Read Success Story




शुरुआती दौर:-

              Ronald James Read का जन्म 23 OCTOBER 1923 को एक साधारण  परिवार में हुआ था, वो अपने School जाने के लिए हर रोज़ 6किलोमीटर चलकर जाते थे वो High School diploma पूरा करने वाले अपने परिवार के पहले व्यक्ति बने जो उन दिनों में बहुत बड़ी बात थी।

   फिर वो 5साल के लिए सेना में सामिल हो गए सेना से वापस आने के बाद उन्होंने एक Gas stations पर काम करना पसंद किया फिर उन्होंने अपनी पसंदीदार लड़की से शादी की और उन्हें टिकटों और सिक्कों को इकठ्ठा करने का शोख था, उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में एक घर ख़रीदा था जिसकी कीमत महस $12000 Dollar थी।

      1979 के आसपास 25 साल उन्होंने वहीं Gas stations पर काम किया 58 वर्ष की उम्र में जब उनका Retirement का Time हुआ पर वह काम करना और खुद को व्यस्त रखना पसंद करते थे, फिर उन्होंने एक स्थानीय विभागीय स्टोर में caretaker(चौकीदार) का काम करना पसंद किया और उसे उन्होंने 17साल तक उसी जगह पर काम किया।

  वो ज्यादातर एक पुराना कोट और उसके अंदर शर्ट और टोपी पहना करते थे।

         Ronald James Read एक महेनतु व्यक्ति होने के बावजूद एक कुशल Investor भी थे, ये बात उनके परिवार और दोस्तों को बिलकुल पता नहीं थी पता भी कैसे चलता क्योंकि ना ही उन्होंने कोई finance की degree ली थी और ना ही उन्होंने कोई finance कंपनी में नोकरी करते थे उन्होंने अपने आप Stock Market में Invest करके कमाई थी

          Ronald James Read रोज सुबह MEMORIAL HOSPITAL के Cafeteria में जाना और एक coffee और peanut butter खाना बेहत पसंद था, और ए चीज वो कई सालों से करते थे उसी जगह पर बैठकर breakfast करना फिर काम पर लगना रोज का दिनचर्या था, लेकिन कुछ साल बाद वो HOSPITAL का Cafeteria बंद हो गया फिर Ronald James Read नई coffee shop पर जानें लगें वहा उनकी मुलाकात उसी HOSPITAL के development director से हुई उन्होंने Ronald James Read को नजदीकी library जाने की सलाह दी।


Stock Market में शुरूआत :-

        फिर Ronald James Read library card बनवाया और library जाने लगें उन्हें library जाना और The Wall Street journal ये अखबार पढ़ना बहुत पसंद था, उन्होंने library में Investment के बारे में सारी बारीकियां समझ ली और उसमें माहिर हो गए उन्होंने अपनी मेहनत से लगन से Stock Market में निवेश करने की कला प्राप्त कर ली थी।


Blue Chip Stocks :- 

     Ronald James Read ने DISCIPLINE और INVESTMENT के साथ पैसा Save किया और और जो भी छोटा मोटा पैसा उन्होंने Save किया उसे वो Blue Chip Stocks Invest करने लगे।   

     Blue Chip Stocks में जो बहुत बड़ी कंपनी होती है उन्हें Blue Chip Company या Blue Chip Stocks कहते हैं। 

          वो जिन कंपनियों के बारे में वे जान थे और जो Company divided देती थी वो ज्यादातर उन्हीं Blue Chip Company में Invest करते थे और divided से मिलने वाले पैसे को वो फिर से Invest करते थे वो कम पैसे से कई Company में Invest करने की बजाय कम Company में ज्यादा पैसा Invest करते थे।  

          जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ने लगीं वैसे वैसे उनकी तबियत बिगड़ने लगी और वो उसी HOSPITAL में दाखिल हुए जहा वे के Cafeteria रोज breakfast किया करते थे, वहा पर उन्होंने अपनी संपत्ति से जुड़े अहम निर्णय लिए उनकी वकील कहती है की "जब वो उन्हें पहली बार मिली तो उन्हें नहीं पता था की Ronald James Read के पास इतना पैसा होगा लगता भी कैसे उनका पहेराव बेहत ही सादा था उनके कोट पे safety pin लगाई हुई थी ताकि कोट बंद कर सके"

                 Ronald James Read जब 2014 में Death हुई तब उनकी Net Worth 8 million dollar थी उनमें से 2 million dollar अपनी family के लिए रख दिए और बाकी के 6 million dollar philanthropy के लिए दिए बाद में उन पैसों से Hospital's और Libraries बनाई गई।


Read also: Shivanand Mankekar Success Story

Read also: vijay kedia success story

     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ