google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY vijay kedia success story, vijay kedia success story in hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

vijay kedia success story, vijay kedia success story in hindi

           आज हम 'vijay kedia success story' बता रहे हैं जो भारत के सफ़ल निवेशकों में से एक है तो उनकी story शुरू से जानते हैं।


                      vijay kedia success story



Read also: Nicolas Darvas success story


शुरुआती दौर:-

       Vijay kedia का जन्म एक Stock broking परिवार में हुआ था, vijay kedia बचनप से ही Stock Market में interested थे और 14साल की उम्र से ही वो अपनें दादा के साथ trade करते थे जब वे 14साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया उनकी business करने की चाहत थी मगर उनके पास पैसा न होने की वजसे वो business शुरू नही कर पाए और उन्होंने अपना Stock broking का family business joint किया लेकिन Stock broking के business उन्हें कोई interest नहीं था।


Stock Market में शुरूआत:-

             इसी लिए 19साल की उम्र में उन्होंने Stock Market में trading करना शुरू किया, trading शुरू करने के पहले साल तो उन्हें काफी Profit हुआ उसके बाद उन्हें लगने लगा की मुझे Stock Market में loss हो ही नहीं सकता पर शुरुआत के 1-2 साल के success के बाद उन्हें losses होने लगे तब उन्हें पता चला की उनका शुरुआती success बस एक luck ही था Stock Market में फटा फट पैसे कमाने के चक्कर में उन्हें कई बार बड़े बड़े losses होते थे।

               शुरूआत में वो छोटी Amount से trading करते थे जब उन्हें Profit होता था तब वे बड़ी Amount से trade करने लगते थे और ये सिलसिला चलता रहता था पर किसी दिन एक दो trade उनके अब तक कमाए पूरे trade को खा जाते थे और ऐसा उनके साथ कई बार हुआ एक बार तो उन्हें Hindustan Motors में 2-4 दिनों में ही ₹70,000 का नुकसान हुआ था, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं थे तब उनकी मां ने उन्हें अपने गहने बेचने के लिए कहा था पर उनके loss जल्दी recover हो गए जिससे उन्हें गहने बेचने की जरूरत नहीं पड़ी।

          उसके बाद उन्हें बहुत खराब महेसुस हुआ और उन्होंने Stock Market में trading करना छोड़ दिया फिर उन्होंने Tea Garden में material supply करने का काम शुरू किया पर उनका ये business fail हो गया फिर वो दोबारा Stock Market में trading करने लगें कुछ साल और trading करने के बाद उन्हें एहसास हुआ की 10-12 साल trading करने के बावजूद भी उन्हें कोई Profit नहीं हुआ है, उन्हें जो भी Profit हो रहा था वो losses में चला जा रहा था 1989 में trading छोड़ ने का फैसला किया और अपना पूरा ध्यान Investing पर लगाया। 

     जब vijay kedia ने Investing करने का फैसला किया उस वक्त Investing सीखने के लिए कुछ खास स्त्रोत नहीं थे और Investor's भी अपना नॉलेज जल्दी किसी के साथ साझा नहीं करते थे तो उस वक्त में vijay kedia दो तरीके से सीखे।

(1) Trial & Error : यानी खुद try (प्रयत्न) करो अगर उसमें fail हो जाते हो तो उन गलतियों से सीखो और अगली बारी पहले से बेहतर try (प्रयत्न) करो। 

(2) observation : वे बाकी Investor's से success और failures observe करते थे और उन्हें बारी की से समझ ते थे और उनके failures से कुछ न कुछ सीख ने की कोशिश करते थे।

   एक बार उनके दोस्त को काफी बड़ा loss हुआ था तब उनके दोस्त कह रहे थे की उन्होंने गलती से ज्यादा P/E Ratio वाले Stock में Invest किया था, जब vijay kedia ने ये सुना तो उन्होंने उनके failures का analysis किया तब उन्हें सीखने मिला की high P/E Ratio Dangerous हो सकता है।

                 आज भी वे business pepar, magazines और annual reports पढ़ते हैं, CEO और maneging director की interview देखते हैं ये उनका शोख है उन्हें पता था कि Stock Market से जुड़ी financial activities ज्यादातर मुंबई में ही होती है, 1989 में वे कोलकाता से मुंबई चले आए और 2साल तक वे मुंबई में paying guest बनकर रहे Punjab Tractors उनकी Investing करियर का पहला Stock था।

        1998 में उनके पास जो ₹35000 थे वो उन्होंने Punjab Tractors में Imvest किए थे अगले 3साल में Punjab Tractors 4 से 5 गुना बड़ा फिर उन्होंने Punjab Tractors के सारे Share बेचकर ACC में Invest किया उस वक्त ACC Ltd. की Share Price ₹300 थी ACC Ltd. का Share धीरे धीरे बढ़ता गया और हर्षद मेहता bull run के कारण तुरंत ही ₹3000 तक पहुंच गया ₹3000 की Price पर vijay kedia को वो ACC का Share overvalued लगा ACC के सारे Share बेच दिए और उन पैसों से मुंबई suburban में एक apartment खरीदा और बाकी पैसे से कुछ दुसरे Share खरीदे फिर हर्षद मेहता स्कैम की वजसे उन्हें काफी नुकसान हुआ।

          उस पर वे कहते हैं, तब कुछ कंपनी में उन्होंने कंपनी के Manegement और Quality को देखे बिना Invest किया था और उस Market crash में वो Stocks तुरंत गिर गए और अपनी गलतियों की कीमत मुझे चुकानी पड़ी।

    उसके बाद अपनी Investment पद्धति में उन्होंने बिलकुल भी समझोता नहीं करने का फैसला किया Aegis Logistics को उन्होंने ₹14 Price पर खरीदा था, और ₹500 Price पर उसे बेचा था जिसमें उन्हें 4000% Return मिला था इनके अलावा भी उन्होंने कई कंपनियों में multibagger return कमाया है। 

    उन्होंने ATUL AUTO को ₹5 से ₹10 की Price पर खरीदा था पहले 4 से 5 साल में ATUL AUTO के Stock में कोई बदलाव नहीं हुआ था पर Vijay kedia को ATUL AUTO के Manegement पर पूरा भरोसा था, और अगले कुछ सालों में ATUL AUTO की Price ₹500 के ऊपर चली गई तो इससे हमें Vijay kedia के Patience (धैर्य) के बारे में पता चलता है। 

   वो कहते हैं हर Investor's के पास 3 Qualities होनी चाहिए।

(1) अच्छे Stocks ठूठने के लिए नॉलेज (2) उन Stocks को पर्याप्त मात्रा में खरीद ने के लिए साहस (3) उस Stocks को hold करने के लिए Patience (धैर्य)

     क्योंकि कई बार Market को कंपनी की सही कीमत पता चलने में वक्त लगता है, Stock चुनते वक्त Vijay kedia की पहली प्राथमिकता कंपनी का Manegement होता है कंपनी का Manegement क्यों Important है इसे समझाने के लिए उन्होंने एक बार एक Example दिया था, 

  • HIGHWAY मतलब COMPANY GROWTH 
  • CAR मतलब COMPANY
  • PASSENGER मतलब SHAREHOLDER
  • DRIVER मतलब MANEGEMENT

अगर car Alto भी है और GROWTH यानी HIGHWAY अच्छा है और MANEGEMENT यानी DRIVER भी अच्छा है तो वो अच्छी तरह से CAR यानी COMPANY को चलाएगा और लक्ष्य तक पहुंचा देगा।

     अगर car Mercedes भी है और HIGHWAY भी अच्छा है पर DRIVER ही खराब है तो अंदाजा लगा सकते हैं की इस CAR की और PASSENGER की क्या हालत हो सकती हैं वो कहते है की investor को कंपनी के Manegement को अच्छी तरह से check करना चाहिए vijay kedia को कंपनी का Valuation बहुत ज्यादा लगने लगाता है तब वे उस Stocks से Exit करने के बारे में सोचते हैं।

              vijay kedia कहते हैं की में जितना भी छोटा मोटा Investor बन पाया हू उसके लिए मेने बड़ी बड़ी कीमतें चुकाई है, कई सारे losses हुए है और कई साल इस पद्धति को समझ ने में चले गए हैं में आज यहां तक आया हू उसका बहुत सारा Create मेरी गलतियों को जाता हैं क्युकी उनको सीख कर ही में यहां तक आया हू।

      नए Investor's के लिए वे कहते हैं की हमेशा अपना एक Fix Amount बना के रखो Stock Market बहुत ही उतार- चढ़ाव वाला होता हैं उस पर आप fix income के लिए निर्भर नहीं रह सकते और हमेशा businesses के बारे में पढ़ते रहिए और update रहिए क्योंकि information और नॉलेज आपको अच्छे Stocks ठूठने में मदद करते हैं उनका मानना है की Investor's को Stock Market को एक investment की तरह देखना चाहिए, उसे एक दिन में करोड़पति बनाने वाली चीज की तरह नहीं देखना चाहिए Stock Market में returns कमाने में वक्त लगता हैं।

  vijay kedia की Net Worth 2020 में ₹1000 Crore के आसपास हैं।

  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ