google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY carlos slim success story, carlos slim success story hindi, carlos slim successful biography hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

carlos slim success story, carlos slim success story hindi, carlos slim successful biography hindi

                     आज हम 'carlos slim success story' के बारे में बात करेंगे जो एक Successful Investor's और Businessman हैं।


                   carlos slim success story




शुरुआती दौर :-

                   carlos slim जन्म मेक्सिको में हुआ था, उनके पिता ने उनको बचपन से ही उनको Financial Statements के बारे सीखाया और उनको कैसे पढ़ते है और वो कितने important है इसके बारे में भी बताया साथ ही उन्होंने carlos slim को कम उम्र में investment करने के लिए प्रोत्साहित किया।

     carlos slim के पिता उन्हें रोज Sunday कुछ पैसे देते थे फिर carlos slim को अपने सारे expenses और activities लिख लें ने के लिए कहते थे जिससे carlos slim को बचपन से ही अपने सारे expenses और Financially activities notebook में लिख लें ने की आदत पड़ गई जिससे वो कम उम्र में ही अपनी income और expenses को manage करना सीख गए track करना भी सीख गए तो उस तरह बचपन में ही उन्हें अपने पिता से Financial management के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला।

            जब वो 13साल के थे उनके पिता की death हो गई।


Stock Market में शुरुआत :-

          जब carlos slim 11साल के थे तब उन्होंने BOND में Invest करना शुरू कर दिया और 12साल की उम्र में Stock Market में Invest करना शुरू कर दिया तब उन्होंने Banco Nacional de Mexico इस Bank के Share खरीदे उस समय वो School में थे जब वे School में थे तब पढ़ाई के साथ साथ Investing भी करने लगें।

       अपनी School की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने civil engicivilneering कर ली economics में काफी Intrest था, इस लिए engicivilneering के बाद उन्होंने economics के कुछ courses किए economics के courses complete करने के बाद मेक्सिको सिटी में Stock trader के तौर पर वो काम करने लगें।

                     25साल की उम्र तक उन्होंने काफी अच्छा खासा पैसा इकठ्ठा कर लिया था और उन पैसों से अपना पहला Stock brokerage Firm शुरू किया धीरे धीरे कई सारी बाकी कंपनी acquire (प्राप्त) करने लगें 

             जैसे की उन्होंने कुछ construction company acquire कर ली, Consumer Goods, Mining Companies, Real Estate Companies, Chemical Companies, Retail और इन जैसी कई Companies में Invest किया और उन्हें खरीद लिया। 

      उनका Portfolio काफी diversified (विविध) हैं क्योंकि उन्होंने कई सारी अलग अलग sector वाली कंपनी में Invest किया है। 

      carlos slim लेटिन अमेरिका की सबसे बड़ी telecom company America Movil Company को control करते हैं, Telmex मेक्सिको की सबसे बड़ी telephone company थी 1990 में Government ने उन्हें private Eyes कर दिया और फिर carlos slim ने उस company में Invest किया।

                 साल2012 तक carlos slim की company America Movil ने Telmex को take over कर ली या और उसे अपनी Sab salary बना दिया 

       लेटिन अमेरिका के ज्यादातर देशों के telecom sector carlos slim ही control करते है, साथ ही Austria की telecom company Telekom Austria में भी बहुमत हिस्सेदारी है, carlos slim की ज्यादातर दौलत अपने Telecom Business से ही आती है Telecom के अलावा वो कई सारे sector की company को संभाल ते है उनकी Real Estate में भी काफी सारी Investment है, उन्होंने काफी सारे Shopping Centre खरीद लिए है, U.S.A में भी काफी सारे commercial building में भी Investing किया है।

     जैसे कि Bill guest और Jeff bezos की net worth उन कंपनी से आती है जिन्हें उन्होंने खुद शुरू किया था, वहीं carlos slim की net worth उन कंपनी से आती है जिन्हें उन्होंने खरीद लिया है।

  Grupo Carso ये उनकी holding Company है जिसके जरिए वो बहुत सारी Company's को control करते है, Grupo Carso में जो Carso का नाम है वो उनके और उनकी पत्नी के नाम को मिलाकर बना है उनकी पत्नी का नाम Soumaya था।

        carlos slim की Investment पद्धति समझ ते है, "carlos slim Undervalued Companies में Invest करना पसंद करते है" 1982 में मेक्सिको में बहुत बड़ी मंदी आई थी जिसकी वजह से कई सारे Investor's मेक्सिको Market छोड़ रहे थे, कई सारे Businessman अपनी Company बेच रहे थे, तो Investor's अपने Share बेच रहे थे, जिसके चलते मेक्सिको का Stock Market काफी गिर रहा था                      Companies की Share Price भी बहुत ज्यादा गिर रही थी उस समय carlos slim को बहुत अच्छी अच्छी Companies बहुत कम दाम में मिलने लगी फिर उन्होंने उन Companies में heavily Invest करना शुरू किया उस दौरान उन्होंने कई सारी Companies को खरीद लिया वो भी बहुत कम Valuation पर जब मंदी जलती है तो वो Companies में Invest करना पसंद करते है क्योंकि उस दौरान quality Companies कम Valuation पर मिल जाती हैं।

         उनके पिता ने उनको बचपन में सिखाया था की अपने Business में Invest करते चलो और जो भी Profit तुम कमाओ गे उसे अपने Business में Invest करते चलो फिर चाहे Market में crisis ही क्यों ना चल रहा हो तो carlos slim ने इस नियम को regularly follow करते हैं वो अपने Business से आया हुआ Profit अपनी Companies में reinvest करते है

     2010 में वे Bill guest पीछे छोड़कर दुनिया के Richest person बन चुके थे, उस समय 16साल बाद दुनिया का Richest person U.S.A का बहार का था U.S.A के बराबर में मेक्सिको एक गरीब देश है उसके बावजूद भी carlos slim U.S.A के entrepreneur और Investor's को कांटे की टक्कर देते हैं उनकी net worth मेक्सिको के GDP के 5% है इतने अमीर होने के बावजूद भी वो पिछले 40सालो से एक ही घर में रहते हैं।

  2007 में उन्होंने announce किया था की 6 Billion dollars अपनी charitable Foundation को donate करेंगे।

  carlos slim की Net Worth :



Also read :- Ashish Dhawan Success Story

Also read :- Ronald James Read Success Story

Also read :- Shivanand Mankekar Success Story

Also read :- Ray Dalio Success Story







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ