google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Chandrakant Sampat investment strategy - chandrakant sampat success story, chandrakant sampat

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Chandrakant Sampat investment strategy - chandrakant sampat success story, chandrakant sampat

           Chandrakant Sampat के बारे में बता रहे हैं जिन्हें India के पहले successful value Investor माना जाता हैं, तो 'Chandrakant Sampat success story' समझ ते है।


           चंद्रकांत समप्त के सफ़लता की कहानी




Stock Market में शुरुआती दौर :-

        चंद्रकांत समप्त ने 1950 में Invest करना शुरू किया था, कंपनी ने एक्सन देखते देखते वो Investing सीखे थे वो कहते थे की Market और गलतीओ से ही सही education मिलता है, अपना education तो उल्टा अपने दिमाग का दरवाजा ही बंद कर देती हैं, कंपनी की productivity और कंपनी की innovative कर रही है या नहीं, ये कुछ Important चीजे वो Investing करते वक्त देखते थे वो उन businesses पे ध्यान देते थे जो Groww कर पाए और लंबे समय के लिए बनाए रख सके,

इसी विचारधारा से उन्होंने GILLETTE में Invest किया था की चाहें Technology कितनी भी आगे क्यों न चली जाय अपनी productivity और कंपनी की innovative की मदद से GILLETTE का व्यापार जरूर होगा, 1973 में (FERA) Foreign Exchange Regulation Act लागू हुआ तो कई विदेशी कंपनीया बहुत सस्ते Valuation पर मिल रही थी और इसका फायदा चंद्रकांत समप्त पूरा उठाया।

 विदेशी FMCG COMPANY में heavily Invest किया उन्हें FMCG Business में बहुत Intrest था FMCG Business को वो अच्छे से समझ ते थे इस लिए उस वक्त उन्होंने HINDUSTAN LEVER, INDIAN SAVING PRODUCTS इन जैसी FMCG COMPANY में Invest किया था।

     वो ज्यादातर FMCG और PHARMA COMPANY में Invest करते थे,

  • अच्छा Manegement
  • कम Debt (कर्ज)
  • कम Capital Expenditure
  • ​अच्छा ROCE
  • ​Free Cash Flow
  • ​Consistent Divided 

   ये उनके कुछ Investment करने की पद्धति थी।

          जीन कंपनी पर बहुत सारा Debt (कर्ज) है उनसे वो दूर रहते हैं।

 कंपनी अपना Capital (पैसा) कैसे यूज कर रही है वो उस पर बारीकी से ध्यान देते थे और कंपनी के ROCE को Analysis करते थे।

उन्होंने अपने Investing से जुडा नॉलेज उन्होंने इस समय बहुत सारे नए और प्रोत्साहित Investor's के साथ Share कर के Indian Market में अपना बहुत बडा योगदान दिया है। उन्होंने अपना नॉलेज Share करके बहुत सारे नए Investor's की मदद की जैसी की आज के Top Investor: राधाकिशन दमानी, पराग पारीख, पॉरिन्जू वेलियाथ, रमेश दमानी शामिल हैं, ये सब Investor's जब अपनी Investing करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब चंद्रकांत समप्त ने उन्हें गाईड किया था।



 उन्होंने P&G, COLGET, GILLETTE, HINDUSTAN LEVER इन कंपनियों में उन्होंने बहुत Profit कमाया, इन कंपनियों को उन्होंने इतने सस्ते Valuation पर खरीदा था की कई सारे Bonus और Divided मिलने के बाद और Share Price बढ़ने के बाद उन्हें उतना Profit हुआ की जितनी उस Share की Price थी वो पूरा का पूरा उनका Profit था, 

    वो Investing में और अपनी Life में दोनों में Discipline रहते थे, और Simpel Life जीते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ