google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Rakesh Jhunjhunwala Story : RAKESH JHUNJHUNWALA की सफ़लता की कहानी - rakesh jhunjhunwala story in hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala Story : RAKESH JHUNJHUNWALA की सफ़लता की कहानी - rakesh jhunjhunwala story in hindi

          राकेश झुनझुनवाला भारत के सबसे बड़े Investor में से एक हैं, इन्हें BIG BULL और Indian warren buffett के नाम से भी जाना जाता हैं. तो 'Rakesh Jhunjhunwala Story' शुरू से समझ ते है

 

           राकेश झुनझुनवाला के सफ़लता की कहानी




राकेश झुनझुनवाला का जन्म :-

                         राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई शहर में हुआ था, उनके पिता एक Income-tax आफिसर थे, बचपन में राकेश अपने पिता और उनके दोस्तो को Stock Market के बारे में बात करते सुनते थे, तब वे उनसे Stock Market के बारे में सवाल पूछा करते थे, तब वे 12 - 13 साल के थे, और उनके पिता उनके सवालों के जवाब को विस्तार से समझाते थे। बाद में राकेश ने अपने पिता से Stock Market में करियर बनाने के बारे में बताया उसके बाद उनके पिता की सलाह मान कर उन्होंने अपना graduation किया।


STOCK MARKET में शुरूआत :-

              graduation पूरा करने के बाद अपने पिता से अनुमति मांगी तो उनके पिताने उन्हें अनुमति दे दी लेकिन उनके पिताने कहा की " वही करो जिसमें तुम हैं मजा आता हो,मुझसे या मेरे किसी दोस्त से पैसे उधार लेकर शुरू मत करना, उनके पिता से उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिला " 

     1985 में 5000 ₹ लेकर Stock Market में अपने करियर की शुरुआत की,

  •              Tata tea के 43₹ per share की Price पर खरीद के उसे 143, पर बेचकर बहुत Profit कमाया।
  • Titan Company

  •  2002 में 
    Titan Company Limited के 3₹ per Share के हिसाब से शेयर खरीदे थे जो आज 1720.60 पर चल रहा है।
  •        अगले कुछ सालों में राकेशने कुछ बढ़िया Shock से बहुत अच्छा मुनाफा कमाया उनका अगला सबसे अच्छा investment था.
  •       Sesa Goa उस वक्त उसके 1Share की Price 28₹ थी और 6 महीने के भीतर ही उसकी Price बढ़कर 65₹ हो गई थी, 1करोड़ के 4 लाख Share बेचकर बहुत अच्छा Profit कमा लेते हैं.
        
  • ऐसे ही Lupin company के per Share 150₹ के हिसाब

    से share खरीदे थे जो आज per share 1147₹ के आसपास tread कर रहा है।

       Economic crisis की वजसे उनका portfolio की Price 30% तक गिर गया था, लेकिन 2012 में उन्होंने पूरा loss रिकवर कर लिया.

राकेश झुनझुनवाला का मान ना है, " Stock Market में Success Investor बनने के लिए अपनी गलतीओ को समझना और उससे सीखना बहुत ही जरूरी है ".

राकेश झुनझुनवालाने RARE ENTERPRISES की स्थापना की जो कि एक Asset Management Firm है, जहा से वो अपना खुदका Portfolio manege करते है. उनकी पत्नी REKHA Jhunjhunwala और उनके तीन बच्चे भी हैं, RAKESH और उनकी पत्नी REKHA इन दोनों के पहले दो अक्षर मिलाकर उन्होंने अपने Stock trending firm का नाम रखा है RARE Enterprises.

    राकेश झुनझुनवाला forbes की 2021यादि में भारत के 54 वे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, और दुनिया के 665 वे सबसे अमीरो की यादि में शामिल हैं।



राकेश झुनझुनवाला के Investment Rules :-

  1. गलतीयों से कभी मत घभराये, बल्कि गलतियों से सीखें और वो गलती केसे कम करे उस पे ध्यान दे।
  2. कंपनी में invest करने से पहले उसका पूरा Analysis करना चाहिए, साथ में manegement का Analysis भी करना चाहिए.
  3. Marker कभी सही या ग़लत नही होता सही या ग़लत होते हो तो आप.
  4. अगर आप Investing करना चाहते हो साथ में treding भी करना चाहते हो तो दोनो का Portfolio अलग अलग रखिए।
  5. Stock tips से आप हमेशा दूर रहिए खुद से Analysis करके invest करे, दूसरो के भरोसे invest ना करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ