google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Ashish Dhawan Success Story, Ashish Dhawan Success Story hindi, Ashish Dhawan biography hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Ashish Dhawan Success Story, Ashish Dhawan Success Story hindi, Ashish Dhawan biography hindi

       आज हम 'Ashish Dhawan Success Story' के बारे में बात करेंगे जो एक investor, Businessman और समाजसेवी है तो शुरू से समझ ते हैं।


               Ashish Dhawan Success Story




शुरुआती दौर :-

                      Ashish Dhawan ने Yale University से graduation करने के बाद कुछ साल उन्होंने Job किया फिर 1997 में HARVARD University से अपना MBA पूरा किया जब वो MBA कर रहे थे तब ही उन्होंने ठान लिया था की 30 साल की उम्र में उन्हें entrepreneur बनना है और 45 साल की उम्र में उन्हें social sector अपना योगदान देना है।

     MBA के बाद उन्होंने Goldman Sachs में Job किया और 30साल की उम्र में उन्होंने वो Job छोड़ दी और india वापस चलें आए

Stock Market में शुरुआत :-

                            उसी साल अपनी MBA के classmate राज कुंदुर के साथ मिलकर ChrysCapital ये private Equity Business शुरु किया, private Equity Businesses तब india में नए थे इस लिए शुरुआत में उन्हें अपने Fund के लिए पैसा उठाने में उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और कई rejection का सामना करना पड़ा था, तो शुरुआती struggle के बाद उन्होंने अपना private Equity Business को successfully चलाया और अगले 5-6 सालों में ही वे 1 Billion dollar का Fund manege करने लगें।

   Ashish Dhawan के under ChrysCapital India के सब से बड़े Fund में से एक बन गया। 

                 जब DOT COM crash चल रहा था तब उन्हें कई Internet कंपनी में loss हुआ था पर SPECTRAMIND इस कंपनी में उन्होंने 6 गुना returns कमाया जिससे वो DOT COM crash survive कर पाए।

    ChrysCapital ने SPECTRAMIND में करीब 10 million dollar Invest किए थे उनकी वो Investment कुछ ही सालों में 60 million dollar हो गई थी।

         ChrysCapital में उन्होंने Axis Bank, Yes Bank, Shriram Transport finance, Global Vantedge, Tachteam, Gammon, IVRCL इन कंपनियों में बहुत Profit कमाया।

      Allsec Technologies, Orient Green Power, Mastek इन कंपनियों में उन्हें losses भी हुए थे।

        2001 में उन्होंने Mphasis में Invest किया था उन्होंने Mphasis के Share ₹350 Price पर खरीदे थे पर जल्द ही Mphasis की Stocks Price ₹350 से गिरकर ₹50 पर चली गई पर Ashish Dhawan ने उसे patience के साथ hold करके रखा और उसमें 5 गुना Returns कमाया।

   2004 में ChrysCapital ने Suzion में ₹100 Crore Invest किए थे और 2007 में Suzion से उन्होंने ₹1300 Crore का Profit कमाया था

   आज उनकी Stock Market में ₹600 Crore से ज्यादा की Investment है।

  2018 में IDFC, Greenlam Industries, Equitas Holding इन कंपनियों में बड़ी बड़ी Investment है और कई Startups में भी कई Investment है जैसे की Acko Technologies, B9 Beverages, Nutricane Beverages इनमे Investment है।

           जब वो Yale University में पढ़ रहे थे तब उन्होंने कई होनहार Student को देखा था और वो Student अपने देश के लिए कुछ करना चाहते थे अपने देश की सेवा करना चाहते थे, तो वहा पर उन्होंने देखा की पैसा बना ना ही सब कुछ नही है आपको अपने देश के लिए बहुत कुछ करना चाहिए 45 साल की उम्र से वे social sector अपना योगदान देंगे। 

   अपने successful Business और Investing career के बाद उन्होंने 45 साल की उम्र से पहले ही social sector में काम करना शुरू किया।

              2012 में उन्होंने ChrysCapital में अपनी full time position छोड़ दी और वो philanthropy में आ गए और उन्होंने centre square Foundation शुरु की जिसके जरिए वो India में quality education provide education प्रदान करने के Mission पर लगे है।

         Ashish Dhawan कहते है की education शिक्षण सुधारे बिना India एक High Income Economy नहीं बन सकता।    

         हाल ही में उनके centre square Foundation ने khan Academy के साथ मिलकर khan Academy hindi शुरु की है जिसके जरिए वे Free में education provider करते हैं।


Also read :- Benjamin Graham Success Story

Also read :- Dr. Michael Burry success Story

Also read :- warren buffett Success Story

Also read :- Stock Market में investment केसे करें




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ