google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Coffee Can Investing meaning : Coffee can Investing

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Coffee Can Investing meaning : Coffee can Investing

                 'Coffee can Investing' ये Investment करने की बहुत ही अच्छी पद्धति हैं।


                           Coffee can Investing


         Coffee can Investing को सुनकर ये लगता है की Coffee can का investing से क्या लेना देना तो ये शब्द कहा से आया ये समझ ते है, कई सालो पहले U.S.A में जब Share physical format (भौतिक स्वरूप) में जब Share खरीदे और बेचे जाते थे तब बहुत सारे लोग Share खरीद लेते थे और उसे Coffee can में छुपाकर रख देते थे कई बार तो ये भूल भी जाते थे की उन्होंने कोई Share भी खरीदा है और फिर 5-10 साल बाद वो Share मिल जाते थे तब उन्हें ज्यादातर Time Profit ही होता था और अच्छा खासा Profit होता था और साथ ही उन्हें ये चीज भी उन्हें पता चलती थी की उन्हें उस Share के बारे में पहले पता चलता तो वो उन्हें पहले ही उसे बेच देते और इस Profit का फायदा नहीं उठा पाते लेकिन Share खरीदा ये भूल जाने की वजह से वो उन Share को Long Term के लिए hold कर पाते थे।

            तो इस चीज को देखते हुऐ portfolio manager Robert Kirby ने Coffee can Investing नाम की Term निकाली जिसका मतलब होता है की Buy & Forget यानी जिस तरह उस जमाने में लोग Shares खरीदकर लोग उसे Coffee can में रखते थे और उसे भूल जाते थे उसी तरह अच्छी और Long-term Potential वाली Companies को ढूढना उनमें Invest करना और उन्हें Long-term के लिए hold करके रखना।

      बहुत सारे लोग Share खरीद ने से पहले कम Analysis करते है और Share खरीद ने के बाद वो उसकी Price और news daily track करते है उस Share का ज्यादातर Analysis उस Share को खरीद ने के बाद करते है और दुसरी चीज ये की वे दैनिक आधार पर Share की Price check करते रहते है जो की long term Investor's को बिलकुल नहीं करना चाहिए तो Coffee can Investing इसके बिलकुल उसके उल्टा है Coffee can Investing हमे कहती है अच्छी और Long-term Potential वाली Companies में Invest करो और सिर्फ Invest ही नही करना है बल्कि Long-term के लिए Invest करना है यानी 5-10साल के लिए Invest करना है।

  अगर आप Warren Buffett की Investment पद्धति देखोगे तो वो भी कुछ ऐसी ही है उनका भी Rule Buy & Forget वो भी अच्छे Potential वाली कंपनियों में Long-term के लिए Invest करते है बिलकुल Coffee can Investing तरह, 

               1987 में U.S.A Market अच्छा खासा crush हो गया था तब उन्होंने Coca-Cola में heavily Invest किया था और उन्होंने अभी भी Coca-Cola Share को hold करके रखा है इसी तरह उनकी कई सारी Investment है जिन्हें उन्होंने कई सालो से hold करके रखा है।

     Coffee can Investing का concept U.S.A में काफी लोकप्रिय है Coffee can Investing को हम सीधा Stock Market में Investment करते वक्त ही नही बल्की Passive Fund Investment करते वक्त भी Follow कर सकते हो, बहुत सारे लोग पूछते है की Passive Fund में केसे Investment करे Groww, Paytm Money apps के जरिए Index Fund के Direct Plan में Invest कर सकते हो या फिर AMC's की Website से भी Invest कर सकते हो।

      India में Coffee can Investing इतना popular इस लिए भी नहीं है क्युकी India में indian Market में Invest करने वाले लोग भी उतने कम है बहुत ही कम लोग Stock Market और Mutual Fund करते है, वही U.S.A की population को देखा जाय 50% से ज्यादा लोग direct या indirectly U.S.A Market में Invest करते है।

             Coffee can Investing करते वक्त एक चीज आपको हमेशा ध्यान में रखनी होगी आप कोई भी ऐसी तैसी Company को खरीद कर Buy & Forget Rule apply नही कर सकते आपको Quality Company में Invest करना होगा जिसमें Growth Potential काफी अच्छा खासा है और वो Company आपको अच्छे खासे Valuation पर मिल रही हैं।


Read also: Fundamentals Analysis

Read also: Rakesh Jhunjhunwala Story




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ