google-site-verification=GA5g3ZcAHYmGBnYfDbJUkVIuTPd9KuuYBY3uLxdWAbY Mohnish pabrai success story, Mohnish Pabrai Success Story hindi, mohnish pabrai biography in hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Adsto Widget

Responsive Advertisement

Mohnish pabrai success story, Mohnish Pabrai Success Story hindi, mohnish pabrai biography in hindi

 आज हम मोहनीश पबराई के बारे में बता रहे हैं, जो भारत के successful Investor's में से एक है तो 'Mohnish pabrai success story' को समझ ते है।

   

       मोहनीश पबराई के सफ़लता की कहानी




शुरुआती दौर :-

      मोहनीश पबराई का जन्म 12-जून-1964 को मुंबई में हुआ था, फिर बड़े हो कर 1983 में computer engineering करने के लिए वो U.S.A चले गए फिर graduation पूरा करने के बाद TELLABS कंपनी में काम करने लगें बाद में अपने पास जमा रकम से और क्रेडिट कार्ड लोन लेकर अपनी ITC कंपनी TRANSTECH शुरू की साल 2000 में $20 million dollars में बेच दी।

        Buffett: The Making of An American Capitalist इस book को पढ़ने के बाद उन्हें Warren Buffett के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला इस book को पढ़ने के बाद वो Warren Buffett से बहुत प्रभावित हुए उनकी Investment पद्धति को जानने के लिए फिर उन्होंने Warren Buffett ने Share Holder को लिखें latter को पढ़ना शुरू किया उन latter को पढ़ने के बाद उनकी सोच पूरी तरह बदल गई फिर वो Warren Buffett और उनके business partner Charlie Munger के बहुत बड़े fan और follower बन गए।



STOCK MARKET में शुरूआत :-

                       Warren Buffett से Lunch करने के लिए उन्होंने एक बार $6,50,000 dollar pay किए थे, Mohnish pabrai ने कहा था वो ढाई घंटे में उन्होंने इतनी सारी important बाते सिख ली थी की जितनी amount उन्होंने उस Lunch के लिए pay की थी उससे कई ज्यादा value का नॉलेज उन्हें उनसे मिला था, उस amount को उन्होंने Investment की तौर पर देखा था और नॉलेज के तौर पर Return कमाया।

          1999 में उन्होंने Pabrai Investment Fund से hedge fund शुरु किया उनके Fund के अच्छे returns की वजसे वो एक famous value Investor बन गए, उन्होंने Pabrai Investment Fund शुरू किया था तब वे 1 million dollars की Investment manege करते थे अब वे करीब 1 billion dollars की Investment manege करते हैं,

   वो कहते हैं की कंपनी का manegement बेहतरीन है तो वो business एक नॉर्मल business भी हे तो भी कंपनी का manegement इस कंपनी से अच्छे Result निकाल लेंगे।

  Investing करते वक्त वो checklist का उपयोग करते हैं या नी Investing करते वक्त कोन कोन सी चीजे check कर नी है उसकी एक list बनाते हैं, जब उन्होंने checklist का उपयोग करना शुरू किया था तब पहले साल में उसमें 90 Questions थे फिर धीरे धीरे उसमें और Questions add होते गए अब उनकी checklist में 150 से भी ज्यादा Questions है, उन्होंने अपने checklist को चार भाग में बाटा है (1) Debt (2) Manegement (3) Competitive Advantage (4) Other 

  वे कम कंपनीज में ज्यादा पैसा Invest करना पसंद करते है, 

मोहनीश पबराई कहते हैं में कोई Share क्यों खरीद रहा हूं ए में किसी 7-8 साल के बच्चे को 2-3 मिनिट में नहीं समझा पाता हूं तो में उस Share में Invest नहीं करता जब तक उन्हें किसी कंपनी में Invest करने का कोई सचोट कारण नहीं मिलता तब तक वे उस कंपनी में Invest नहीं करते है।

वे कहते हैं गलतीओ से आप बहुत कुछ सीख सकते है वे अपनी गलतीओ को स्वीकार करके उससे सीख ते है।

 India में उन्होंने (1) Kolte Patil Construction (2) Rain Industries (3) KRBL (4) Healthcare Global जैसी कंपनी में Invest किया है।

अपने बचपन में उन्होंने मुंबई में गरीब लोगों को और उनके संघर्ष को देखा था, फिर 2005 में India की गरीबी दूर करने के लिए उन्होंने DAKSHANA FOUNDATION शुरू की Dakshana Foundation के जरिए वे गरीब परिवार से आने वाले Telented बच्चो के लिए IIT जैसी Entrance Exam के लिए तैयार करते हैं

Mohnish pabrai net worth:-



मोहनीश पबराई के INVESTMENT RULES :-

  • ​भारत में INVESTMENT करने की बहुत ज्यादा opportunity हैं।
  • ​GROWTH न करने वाली कंपनी से GROWTH करने वाली कंपनी से ज्यादा अच्छी होती हैं।
  • ​आपको रोज रोज अच्छी कंपनी नहीं मिलती जब तक अच्छी कंपनी ना मिले तब तक बेठे रहो और जब मिले तब उसे पकड़कर लंबे समय के लिए बेठ चाहिए।
  • ​जब किसी Share की Price बढ़ती है और आपको अच्छे Result मिल रहे हैं तब उसे मत बेचो business तब बेचो जब उसका performance और Fundamental खराब हो गए हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ